Sushant Singh Case: Rhea की शिकायत पर Sushant की बहन Priyanka के खिलाफ FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 632

Sushant Singh Rajput's Sushant Case is constantly getting new revelations. If we talk about the latest report related to this case, it is heard that Riya Chakraborty complained about making fake medical prescription against Priyanka Singh, sister of actor Sushant Singh Rajput, and some others, including Dr. Tarun Kumar of Ram Manohar Lohia Hospital Has lodged. He lodged an FIR with the Bandra Police Station late on Monday night.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लगातार पोस्ट करती नजर आती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति इस समय लंदन में है लेकिन शुरुआत से ही वो न्याय के लिए अपनी आवाज उठा रही है। वहीं सुशांत केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अगर इस मामले से जुड़ी ताजा रिपोर्ट की बात की जाए तो सुनने में आ रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सोमवार देर रात बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है।

#sushantsinghrajput, shwetasinghkirti #rheachakraborty